ब्रेकिंग न्यूज़ : मकान बंटवारे के विवाद में माँ की हत्या करने वाला बेटा 24 घंटे में गिरफ्तार, कुल्हाड़ी बरामद।

मकान के नाम पर माँ की जान! पारिवारिक लालच ने रिश्तों को लहूलुहान किया। न्याय की तेज़ी ही संवेदना की सच्ची आवाज़ है।
24 घंटे में गिरफ्तारी, कुल्हाड़ी बरामद—आजमगढ़ पुलिस की तत्परता ने दिखाया कि न्याय अब इंतज़ार नहीं करता।
आजमगढ़। जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र में पारिवारिक/मकान बंटवारे के विवाद में बेटे द्वारा कुल्हाड़ी से हमला कर मां की हत्या कर देने की सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर आरोपी प्रवण कुमार पाण्डेय उर्फ मनीष (उम्र 35 वर्ष) को सौ शैय्या अस्पताल तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से घटना में प्रयुक्त एक अदद कुल्हाड़ी भी बरामद की गई; यह मामला मु0अ0सं0 0268/25 धारा 103(1) BNS के तहत दर्ज किया गया है, जबकि आरोपी का पूर्व में SC/ST एक्ट सहित अन्य धाराओं में आपराधिक इतिहास भी रहा है, और गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र सहित कुल सात पुलिसकर्मियों की टीम ने अहम भूमिका निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ