नोएडा STF ने मुजफ्फरनगर के 16 साल पुराने हत्या के मामले में दो 40-40 हजार के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया।

नाम बदला, शहर बदले... पर कानून से बच न सके
मुजफ्फरनगर की तिहरी हत्या में फरार धीरज और नीरज आखिरकार गिरफ्तार।

2007 से फरार, 2025 में गिरफ्तारी- जमीनी विवाद से शुरू हुआ खूनी खेल, एसटीएफ ने 40-40 हजार के इनामी पकड़े।
रिश्तों में जहर, हत्या की साजिश- ताऊ और भाइयों की हत्या में शामिल आरोपी सूरजपुर में गिरफ्तार।
संवाददाता योगेश कुमार 
नोएडा। उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र में 16 वर्ष पहले हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे 40-40 हजार रुपए के दो इनामी बदमाशों को सूरजपुर स्थित कार्यालय से गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ (नोएडा यूनिट) राजकुमार मिश्रा ने बताया कि 22 अगस्त को एसटीएफ ने जनपद मुजफ्फरनगर क्षेत्र के थाना भोपा क्षेत्र में हुई एक हत्या के मामले में फरार चल रहे 40-40 हजार रुपए के दो इनामी बदमाश धीरज पुत्र रिशिपाल तथा नीरज पुत्र रिशिपाल को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनामी बदमाशों की तलाश में लगी एसटीएफ को सूचना मिली कि जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र में हुई एक हत्या के मामले में 16 साल से फरार चल रहे अभियुक्त धीरज एवं नीरज अपना नाम बदलकर धीरज अहमदाबाद तथा नीरज जयपुर में रह रहे है। उन्होंने बताया कि एसटीएफ की दो टीमें रवाना की गई, तथा दोनों को पूछताछ के लिए जनपद गौतम बुद्ध नगर के सूरजपुर स्थित एसटीएफ कार्यालय में बुलाया गया। यहां पर पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया। उन्हें शुक्रवार दोपहर को गिरफ्तार कर लिया गया।उन्होंने बताया कि दोनों सगे भाई हैं। उन्होंने बताया गिरफ्तार धीरज की उम्र 48 साल है तथा वह एमए पास है, तथा उसका छोटा नीरज जिसकी उम्र 43 साल है वह दसवीं पास है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में धीरज ने बताया कि उसके पिता रिशिपाल चार भाई थे। उनके सबसे बड़े भाई का नाम राजकरण था। धीरज ने बताया कि उसका अपने ताऊ राजकरण से जमीनी विवाद चल रहा था, जिसके चलते दोनों भाइयों ने मिलकर अपने ताऊ के बेटे की हत्या एक मई वर्ष 2007 मे कर दी। इन लोगों ने उनकी बाइक में अपनी टाटा 407 से टक्कर मारकर हत्या की थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ लोग जेल गए थे। जबकि आरोपी फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा धीरज और नीरज ने अपने साथियों के साथ मिलकर 11 अगस्त 2009 को राजकरण के लड़के विनोद और उसके साढू के ऊपर गोली चलाई थी। जिसमें विनोद की मृत्यु हो गई थी।उन्होंने बताया कि अभियुक्त धीरज एवं नीरज ने 12 अगस्त 2010 को अपने ताऊ राजकरण को गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में भी थाना भोपा में मुकदमा दर्ज है। उन्होंने बताया कि तभी से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। उन्होंने बताया कि पूछताछ में यह बात सामने आई कि अभियुक्त फरारी के दौरान हरियाणा, राजस्थान,गुजरात, दिल्ली में नाम बदलकर रह रहे थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ