आजमगढ़ पुलिस ने 6.81 लाख की ठगी का किया पर्दाफाश, कानपुर से साइबर ठग दंपती गिरफ्तार।


मीठी बातों में फँसाकर रिश्तेदारी का झाँसा देकर करते थे ठगी  
80 हजार नकद, मोबाइल, पासबुक व आधार कार्ड बरामद  
फर्रूखाबाद निवासी दंपती किराये के मकान से गिरफ्तार  
साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ की टीम ने की सराहनीय कार्रवाई।
आजमगढ़। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल के पर्यवेक्षण में साइबर ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए 14 अगस्त 2025 को अशोक नगर, थाना बिल्हौर, जनपद कानपुर नगर से एक अभियुक्त अजय पाल व एक अभियुक्ता सीता देवी को गिरफ्तार किया, जो लोगों को खुद को दूर का रिश्तेदार बताकर शादी, जमीन रजिस्ट्री व अन्य बहानों से जनसेवा केंद्रों के माध्यम से पैसे मँगवाकर ठगी करते थे; इनके कब्जे से 80,000 रुपये नगद, 02 मोबाइल मय सिम, 01 पासबुक व 02 आधार कार्ड बरामद हुए, जबकि यह कार्रवाई मु0अ0सं 18/2025 के तहत वादी द्वारा दी गई तहरीर पर की गई थी जिसमें कुल 6.81 लाख रुपये की ठगी की बात सामने आई थी। गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह व उनकी साइबर टीम—का0 एजाज खान, का0 संजय कुमार, का0 महिपाल यादव, का0 सभाजीत मौर्या व म0का0 संज्ञा देवी—द्वारा की गई, जबकि विवेचना निरीक्षक विभा पाण्डेय द्वारा की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ