जनता के पैसे को जनता को समर्पित- गुड्डू जमाली ने 78.66 लाख की विकास सौगात दी!

आज़मगढ़ की ज़मीन पर विकास की नई इबारत, जनता को मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प।
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधान परिषद सदस्य और पूर्व विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली ने आज़मगढ़ जनपद में एमएलसी विकास निधि और पूर्वांचल विकास निधि के माध्यम से क्षेत्रीय जनता को 78.66 लाख रुपये की विकास सौगात दी। इस राशि से जनपद के अजमतगढ़, बिलरियागंज और हरैया ब्लॉक में सीसी रोड, इंटरलॉकिंग, नाला, पटिया युक्त नाली और कब्रिस्तान की बाउंड्री जैसे सात निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया। श्री जमाली ने इन कार्यों को जनता के पैसे को जनता को समर्पित बताते हुए आगे भी विकास कार्यों को जारी रखने का वादा किया। लोकार्पण समारोह में क्षेत्रीय जनता ने श्री जमाली के प्रति आभार जताया और उन्हें जनसेवा का सच्चा प्रतिनिधि बताया।
इस मौके पर गुड्डू जमाली ने कहा कि आज़मगढ़ मेरा घर है, यहां की आवाम मेरी असली पूंजी है। विधायक था तब भी, एमएलसी हूं तब भी—जनता के लिए मेरे दरवाज़े 24 घंटे खुले हैं। विकास कार्यों के लिए बताइए, निधि से करूंगा, जरूरत पड़ी तो वेतन से करूंगा। श्री जमाली ने यह भी कहा कि जनता की हर समस्या और विकास से जुड़े मुद्दों को सदन के माध्यम से सरकार तक पहुँचाने का प्रयास जारी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ