सेवा का सम्मान, स्वतंत्रता का अभिमान!"
कमलदेव प्रसाद जैसे कर्मयोगियों को सलाम, जिन्होंने नगर को स्वच्छता की पहचान दी।
जहाँ श्रम को मिले सम्मान, वहीं सच्चा राष्ट्र निर्माण!"
संकल्प फाउंडेशन की पहल—सेवानिवृत्त सफाई नायक को समर्पित श्रद्धांजलि।
आजमगढ़। 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर संकल्प फाउंडेशन और सदस्य जिला योजना समिति व सभासद मोहम्मद अफजल के सौजन्य से नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के सेवानिवृत्त सफाई नायक कमलदेव प्रसाद को उनके 26 वर्षों की सेवा के लिए सम्मानित किया गया। गुरुटोला स्थित कार्यालय में आयोजित इस गरिमामय समारोह में श्री प्रसाद को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम, सम्मान राशि और वृक्ष भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि समाजसेवी हरीश वर्मा ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों का अनुभव समाज की अमूल्य पूंजी है। उनका सम्मान केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी कृतज्ञता है। कार्यक्रम में संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष मनीष कृष्ण साहिल, निशीथ रंजन तिवारी, सुधीर गुप्ता, राघवेंद्र मिश्र लड्डू, सत्यदीप जायसवाल, ओमप्रकाश, रईस अहमद, नेसार अहमद बॉबी, असलम खान, सलीम इदरीसी, शाहिद अंसारी, सद्दाम, रामजन्म निषाद, अमित वर्मा, विकास जायसवाल सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि समाज के निर्माण में योगदान देने वाले हर व्यक्ति का सम्मान आवश्यक है—चाहे वह सफाई कर्मी हो या शिक्षक, उनका अनुभव और सेवा राष्ट्र की नींव है।
0 टिप्पणियाँ