BREKING NEWS: लखनऊ मंडल में बहुजन समाज पार्टी की समीक्षा बैठक—18 अगस्त को, संगठन की मजबूती पर होगा मंथन।

बहुजन समाज पार्टी का हर कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है। यह बैठक हमारी एकजुटता और प्रतिबद्धता का प्रतीक बनेगी: एडवोकेट राकेश कुमार
लखनऊ।  बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में लखनऊ मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन आगामी 18 अगस्त 2025 को प्रातः 11:00 बजे से लखनऊ मंडल कार्यालय, आशियाना (निकट: महाराजा बिजली पासी किला चौराहा) में किया जा रहा है। बैठक की अध्यक्षता लखनऊ मंडल प्रभारी एडवोकेट राकेश कुमार (पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी बीकेटी, जिला सीतापुर) करेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में मंडल के सभी प्रमुख पदाधिकारी, जिला एवं महानगर अध्यक्ष, विधानसभा कमेटियों के प्रभारी, विभिन्न संगठनों के संयोजक तथा वरिष्ठ कार्यकर्ता भाग लेंगे।
बैठक के मुख्य उद्देश्य -संगठन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा। प्रत्येक इकाई द्वारा प्रस्तुत प्रगति रिपोर्ट का विश्लेषण। आगामी रणनीतियों और कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श। संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मज़बूत बनाना। बैठक को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है और इसे आगामी राजनीतिक दिशा तय करने वाला महत्वपूर्ण पड़ाव माना जा रहा है। लखनऊ मंडल प्रभारी एडवोकेट राकेश कुमार ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी का हर कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है। यह बैठक हमारी एकजुटता और प्रतिबद्धता का प्रतीक बनेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ