Azamgarh: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस।

महापुरुषों व क्रांतिकारियों के बलिदान के कारण ही देश को आज़ादी मिली: शिवमोहन 
आजमगढ़। जनपद में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पार्टी कैंप कार्यालय, कलेक्ट्री कचहरी नगर पालिका रोड पर ध्वजारोहण कर देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रदेश संयोजक शिवमोहन शिल्पकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरु, बिस्मिल्लाह खां जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और नीतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके बलिदान के कारण ही देश को आज़ादी मिली। उन्होंने देश की अखंडता और प्रभुता को बनाए रखने के लिए आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक मजबूती का संकल्प लिया। साथ ही समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने स्वर्गीय रामविलास पासवान के देशहित में योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके पदचिन्हों पर चलने का कार्य राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष नूरसबा ने की और संचालन पूर्वांचल जन मोर्चा जिला प्रभारी चंद्रमी गौतम ने किया।  
उपस्थित प्रमुख जनों में शामिल रहे: माधुरी गौतम, संजू गोंड, गीता चौहान, मनीता गोंड, ममता चौहान, गिरिजा देवी चौहान, रेखा भारती, सरिता देवी, सुनीता विश्वकर्मा, फुल यादव, शिवचंद बनवासी, दुर्बल बनवासी, धीरज विश्वकर्मा, आनंद विश्वकर्मा, दिव्यांशु विश्वकर्मा, सिकंदर गौतम, प्रवीण भास्कर, संतोष भारती, कमलेश आर्य, गुलाब चौहान, शाहिद अहमद, बालचंद जैसवारा, सूर्य प्रताप सिंह, राम लगन विश्वकर्मा समेत सैकड़ों लोग। सभी ने देशहित में समर्पित रहने का संकल्प लिया और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ