कैरियर डेवलपर्स कोचिंग में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस।

 दीपक पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि यह पावन दिवस मां भारती की अखंड आभा और अमर शहीदों की अटूट आस्था का प्रतीक है।
आजमगढ़। कैरियर डेवलपर्स कोचिंग संस्थान में 79वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्यमेव जयते सामाजिक संगठन के संस्थापक व डीएवी पीजी कॉलेज छात्रसंघ मंत्री दीपक पाठक ‘माइकल’ ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद राष्ट्रगान की गूंज से पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया। दीपक पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि यह पावन दिवस मां भारती की अखंड आभा और अमर शहीदों की अटूट आस्था का प्रतीक है। उन वीर हुतात्माओं को कोटि-कोटि नमन, जिनके त्याग और बलिदान से भारत स्वतंत्र और स्वाभिमानी बना। उन्होंने कहा कि आज हमारा संकल्प है न्याय, समता, आत्मनिर्भरता और उत्कर्ष पर आधारित उस भारत का निर्माण करना, जिसका सपना हमारे अमर बलिदानियों ने देखा था।
उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि देश के प्रति कर्तव्य-निष्ठा, ईमानदारी और समाजसेवा ही सच्ची देशभक्ति है। शिक्षा, अनुशासन और सकारात्मक सोच से ही हम अपने राष्ट्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं। इस अवसर पर संस्था के संचालक सत्येंद्र यादव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को याद करने का भी अवसर है। कार्यक्रम में रामशब्द यादव, गोपाल पासवान, क्षितिज सहित अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविता और भाषण प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और तिरंगे की गरिमा को सदैव बनाए रखने का संकल्प लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ