स्वतंत्रता केवल एक दिन की भावना नहीं, यह हर दिन की जिम्मेदारी है: रामकेश यादव
आजमगढ़। आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेहदा में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर तिरंगे की शान और राष्ट्रगान की गूंज से सराबोर हो उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान पति रामकेश यादव और पूर्व प्रधान सुभाष यादव द्वारा संयुक्त रूप से झंडारोहण कर किया गया। तिरंगे के सम्मान में उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्रगान गाकर देश के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रामकेश यादव ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा, "स्वतंत्रता केवल एक दिन की भावना नहीं, यह हर दिन की जिम्मेदारी है।" इसी क्रम में पूर्व प्रधान सुभाष यादव ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं संध्या पांडे और पूनम राय सहित सैकड़ों छात्र, शिक्षक और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों और भाषणों ने माहौल को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण और "वंदे मातरम्" के जयघोष के साथ हुआ, जिसने पूरे गांव को एकता और गर्व की भावना से भर दिया।
0 टिप्पणियाँ