Azamgarh: हाशापुर में स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण और पौधारोपण के साथ मनाया गया आज़ादी का महोत्सव।

 संवाददाता - मनीष, आज़मगढ़
भारत माता की जय और 15 अगस्त ज़िंदाबाद के नारों के साथ पौधारोपण कर आज़ादी का महोत्सव मनाया गया।
आजमगढ़। शुक्रवार को आज़ादी के 79वें पर्व पर ग्राम पंचायत हाशापुर, विकासखंड पल्हनी में देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण का अद्भुत संगम देखने को मिला। अंबेडकर जी विद्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण के बाद “भारत माता की जय” और “15 अगस्त ज़िंदाबाद” के नारों के साथ पौधारोपण कर आज़ादी का महोत्सव मनाया गया।
सहजन के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया और यह संकल्प लिया गया कि स्वच्छ वातावरण और हरित ग्राम पंचायत के लिए सभी नागरिक निरंतर पौधारोपण करते रहेंगे। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, ग्राम प्रधान, ग्रामीण सफाई कर्मचारी, और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर साफ-सफाई अभियान भी चलाया।
इस आयोजन में अटेवा के शिक्षक, ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार यादव, जिला अध्यक्ष सीपी यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश कुमार यादव, श्रीराम यादव, अतुल कुमार सहित अनेक ग्रामवासी और सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे। यह आयोजन न केवल स्वतंत्रता दिवस की गरिमा को बढ़ाता है, बल्कि समाज को स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम भी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ