बच्चों को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत करने हेतु भारत के वीर सपूतों की प्रेरणादायक गाथाएं सुनाई गईं।
संवाददाता - अबुल कैश फरिहा, आजमगढ़
निजामाबाद। तहसील के फरिहा-आजमगढ़ रोड स्थित श्री हरिहर जी महाविद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. लीलाधर यादव ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान की गूंज के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।
बच्चों को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत करने हेतु भारत के वीर सपूतों की प्रेरणादायक गाथाएं सुनाई गईं। उन्हें बताया गया कि कैसे स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजादी दिलाई। यह सत्र बच्चों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उनके भीतर देश के प्रति सम्मान और जिम्मेदारी की भावना भी जागृत हुई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. लीलाधर यादव के साथ हरिहर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता यादव, शिक्षकगण शाहनवाज आज़मी, जाने आलम, अखिलेश यादव, चन्दन कुमार, नीमा यादव, कनक चौरसिया, राजेन्द्र प्रजापति, सोमेन्द्र कुमार यादव, आकाश यादव सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
यह आयोजन न केवल एक पर्व था, बल्कि एक प्रेरणा थी—जिसने नई पीढ़ी को देश की गौरवशाली विरासत से जोड़ने का कार्य किया।
0 टिप्पणियाँ