चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान की गूंज के साथ देशभक्ति का माहौल निर्मित किया।
संवाददाता - अबुल कैश, निजामाबाद/आजमगढ़
आजमगढ़। जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत फरिहा चौकी पर 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गरिमामय ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान की गूंज के साथ देशभक्ति का माहौल निर्मित किया। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि ध्वजारोहण के पश्चात चौकी प्रभारी ने चौकी पर तैनात सभी दरोगा, दीवान एवं कांस्टेबलों को कानून के प्रति निष्ठा और कर्तव्यों के पालन की शपथ दिलाई। यह पहल न केवल अनुशासन की भावना को बल देती है, बल्कि पुलिस सेवा की गरिमा को भी उजागर करती है।
इस अवसर पर चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह के साथ रवि मौर्य, दरोगा परमात्मा यादव, शुभम त्रिपाठी, प्रशान्त सरोज, विक्रम मौर्य, इन्द्र कुमार पटेल, लच्छीराम राजभर, संजीव कुमार, सुभाष यादव, दिनेश चन्द सहित दर्जनों पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। सभी ने देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और स्वतंत्रता दिवस को श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया। इस आयोजन ने स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा और सेवा के प्रति विश्वास को और मजबूत किया। फरिहा चौकी का यह आयोजन क्षेत्र में अनुकरणीय उदाहरण बनकर सामने आया है।
0 टिप्पणियाँ