स्वतंत्रता केवल एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि हर दिन उसे जीवित रखने की जिम्मेदारी है: मनोज ओझा
संवाददाता -मनीष कुमार
आजमगढ़। दैनिक समाचार पत्र स्वतंत्र चेतना के आजमगढ़ संस्करण कार्यालय में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रगान और ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसमें देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत माहौल ने सभी को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर संस्करण प्रभारी व ब्यूरो प्रमुख मनोज ओझा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता केवल एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि हर दिन उसे जीवित रखने की जिम्मेदारी है। इस मौके पर विश्राम शर्मा, राजेश यादव, परशुराम सिंह, किशन कुमार, अंबुज ओझा, मुकेश कनौजिया सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इसी क्रम में उन्होंने पत्रकारिता की भूमिका पर भी प्रकाश डाला, विशेष रूप से ग्रामीण और स्थानीय मुद्दों को राष्ट्रीय विमर्श में लाने की आवश्यकता पर बल दिया। अंत में मिठाई वितरण और सामूहिक फोटो के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसमें सभी ने देशभक्ति के रंग में रंगे हुए एकजुटता का संदेश दिया गया।
0 टिप्पणियाँ