Azamgarh: यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस!

संवाददाता -अबुल कैश 
ध्वजारोहण, राष्ट्रगान और वीर सपूतों की गाथाओं के साथ बच्चों व अभिभावकों ने आजादी का पर्व मनाया।
आजमगढ़। निजामाबाद तहसील अन्तर्गत फरिहा आजमगढ़ रोड स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक अब्दुल्लाह खान द्वारा ध्वजारोहण से हुआ, जिसके बाद राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को भारत के वीर सपूतों की शौर्यगाथाएं सुनाई गईं, जिसमें उन्हें बताया गया कि कैसे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद कराया।बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से प्रेरणादायक कहानियों और संवादों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर प्रबंधक अब्दुल्लाह खान, प्रिंसिपल निजामुद्दीन, अमरनाथ विश्वकर्मा, सैकड़ों की संख्या में बच्चे और अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर देश की स्वतंत्रता और एकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ