Azamgarh: विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस पर भाजपाइयों ने निकाला मौन जुलूस।

 भारत का विभाजन एक विभीषिका की तरह भारत के नागरिकों के ऊपर टूटा देश के करोड़ों लोग 14 अगस्त 1947 को विभाजन की घोषणा के बाद अपने ही घरों से बेघर हो गए ।: वीरेंद्र सिंह 
संवाददाता -राकेश गौतम 
आजमगढ़।भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सदर ध्रुव सिंह की अध्यक्षता में 14 अगस्त विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय से कलेक्ट्रेट स्थित अम्बेडकर पार्क तक मौन जुलूस निकाला गया। नेहरू हाल में गोष्ठी का आयोजन किया गया और विभाजन विभिषिका स्मृति विषय पर प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त मौजूद रहे। इस अवसर पर गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा 14 अगस्त 1947 के दिन भारत का विभाजन किया गया था भारत का विभाजन एक विभीषिका की तरह भारत के नागरिकों के ऊपर टूटा देश के करोड़ों लोग 14 अगस्त 1947 को विभाजन की घोषणा के बाद अपने ही घरों से बेघर हो गए।उस समय हुए दंगों में लाखों लोग मारे गए बेघर हुए महिलाओं के साथ बलात्कार हुए।जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश को आजादी दिलाने के लिए लाखों लोगों ने बलिदान दिया । उस स्वतंत्रता को बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है जो देश अपनी संस्कृति और इतिहास भुला देता है वह मिट जाता है ।आज के अवसर पर हम सभी को यह संकल्प लेना होगा की हम स्वदेशी उत्पाद अपनाएंगे। स्वदेशी अपनाने से ही हम अपने देश को समृद्धशाली और शक्तिशाली बना पाएंगे।आज विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस पर हम सभी उस विभिषिका में शहीद हुए लोगों श्रद्धांजलि अर्पित करते है। इस अवसर पर शाहिद परिवारों के लोगों को अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर घनश्याम पटेल पूर्व सांसद संतोष सिंह जयनाथ सिंह, श्रीकृष्ण पाल, देवेंद्र सिंह, प्रेम प्रकाश राय, आर पी राय, शिवनाथ सिंह, हरिवंश मिश्रा, अवनीश मिश्रा, दुर्ग विजय यादव डा श्यामा नारायण सिंह, सत्येन्द्र राय कल्पनाथ पासवान, पवन सिंह मुन्ना, नागेंद्र पटेल पूनम सिंह विभा बरनवाल, ननकू राम सरोज सुजीत सिंह प्रवीण सिंह विनय प्रकाश गुप्ता मृगांक शेखर सिंह सच्चिदानंद सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ