Azamgarh : राधा-कृष्ण मंदिरों के प्रांगण में सफाई, दवा छिड़काव और जनजागरूकता का संगम!

जन्माष्टमी पर आजमगढ़ में विशेष स्वच्छता अभियान।
आजमगढ़। शनिवार को जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जनपद में स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देशानुसार, जहां-जहां राधा-कृष्ण की मूर्तियाँ स्थापित हैं, वहां-वहां मंदिर प्रांगण और आसपास की सड़कों की दोनों पटरी पर सफाई कार्य किया गया। ग्राम पंचायत अइनिया, विकासखंड पल्हनी में सहायक विकास अधिकारी पंचायत की देखरेख में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने मंदिर परिसर में झाड़ू लगाई, घास की कटाई की और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया। यह अभियान न केवल धार्मिक स्थलों की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए था, बल्कि आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का भी एक सशक्त प्रयास रहा। जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों, हाट-बाजारों, टोला-मोहल्लों में भी इसी क्रम में सफाई अभियान चलाया गया, जिससे रोगों पर नियंत्रण पाया जा सके और शासन की मंशा के अनुरूप स्वच्छता को जन-आंदोलन बनाया जा सके। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सीपी यादव, गुलाब चौरसिया, भगवान मौर्य, श्री कृष्णा यादव, चंद्रभान यादव सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ