जब थाने और तहसीलें शोषण के अड्डे बन जाएं, तब समाजवादी संघर्ष ही जनता की आखिरी उम्मीद है।
दलितों-पिछड़ों पर अत्याचार, भाजपा नेताओं पर प्रशासन की चुप्पी—अब सपा का आंदोलन तय है।
आजमगढ़।समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सपा जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं के संरक्षण में प्रशासन और पुलिस दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों पर एकतरफा कार्यवाही कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता तहसीलों और थानों पर बैठकर गरीब जनता का शोषण कर रहे हैं और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमों में फँसाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि थाना-वर्दा के ग्राम गोसड़ी में उदई, बुधई और सुदई राजभर की चार बीघे जमीन पर सामंती तत्वों ने कब्जा कर लिया। वहीं गंभीरपुर थाना क्षेत्र के दुलारगंज अवदह गांव में दलित उमेश चंद के घर में रात 2 बजे घुसकर सामंतियों ने मारपीट की और लाखों का सामान लूट लिया। ग्राम सिंहपुर में दलित युवक योगेश कुमार को जान से मारकर फंदे से लटका दिया गया, जबकि लाटघाट में मौर्य समाज की एक महिला को दौड़ाकर मार डाला गया। इन घटनाओं पर पुलिस की निष्क्रियता और भाजपा नेताओं के दबाव में कार्यवाही न होने पर सपा नेताओं ने तीव्र नाराजगी जताई।
थाना जीयनपुर के अंतर्गत लाटघाट के प्रधान अश्वनी कुमार गुप्ता द्वारा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व उनके परिवार के खिलाफ की गई अशोभनीय और अमर्यादित टिप्पणी पर भी कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। सपा नेताओं ने कहा कि यदि कोई आम व्यक्ति भाजपा नेताओं पर टिप्पणी करता है तो पुलिस तुरंत कार्यवाही करती है, लेकिन भाजपा समर्थित प्रधान पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।हवलदार यादव ने कहा कि जनपद के तहसीलों, थानों और सरकारी दफ्तरों में लूट के अड्डे बन गए हैं, कानून व्यवस्था चरमरा गई है, और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। किसानों को खाद नहीं मिल रही, नहरों में पानी नहीं आ रहा और विद्युत कटौती चरम सीमा पर है। समाजवादी पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि प्रधान अश्वनी कुमार गुप्ता की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पार्टी आंदोलन और धरना के लिए बाध्य होगी।
प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक नफीस अहमद, डॉ. एच.एन. सिंह पटेल, समाजसेवी इं. सुनील यादव, पूर्व प्रमुख इसरार अहमद, अजीत कुमार राव, विवेक सिंह, कमल पासवान, बबीता चौहान, सिंगारी गौतम, राजेश यादव, मीनू भारती, तालिब आरिफ खान, अनवर अहमद, वसीर, रोहित यादव, डॉ. अनीता, आनंद यादव, प्रदीप यादव, हरिश्चंद्र यादव सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ