Azamgarh: रौनापार पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

पीड़िता की बरामदगी, बयान व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमे में धारा 64 BNS व पाक्सो एक्ट की गई बढ़ोत्तरी।
मुखबिर की सूचना पर बनकटा–चुनहवा मोड़ तिराहा से अभियुक्त अंकेश कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस ने की कानूनी कार्रवाई तेज।
संवाददाता - भास्कर सिंह 
आजमगढ़। जनपद के थाना रौनापार क्षेत्र में एक नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अभियुक्त अंकेश कुमार पुत्र मुन्नू उर्फ मुन्ना राम निवासी सरगहा सागर को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला तब प्रकाश में आया जब दिनांक 20 अगस्त 2025 को पीड़िता की मां ने थाने पर आकर लिखित तहरीर दी कि उसकी नाबालिग पुत्री को अभियुक्त बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने तत्काल मुकदमा संख्या 308/25 धारा 87/137(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पीड़िता की बरामदगी, बयान और मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि होने पर मुकदमे में धारा 64 BNS व 3/4 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। इसके बाद मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 26 अगस्त को उ0नि0 सुमित सिंह मय हमराह टीम ने अभियुक्त को ग्राम बनकटा–चुनहवा मोड़ तिराहा से सुबह करीब 07:50 बजे गिरफ्तार कर लिया।  
गिरफ्तारी टीम में का0 विनय प्रताप सिंह व का0 नागेन्द्र यादव शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया है। यह मामला नाबालिगों की सुरक्षा और महिलाओं के प्रति अपराधों पर सख्त कार्रवाई की मिसाल बनकर सामने आया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि समाज में भयमुक्त वातावरण बना रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ