दहेज की लालच में इंसानियत भूली—नवविवाहिता ने ससुराल पर लगाया शोषण और ब्लैकमेल का आरोप।
इज्जत की लड़ाई में अकेली अंजली—पिटाई, धमकी और अश्लील वीडियो से टूटी हिम्मत, अब न्याय की गुहार।
संवाददाता, -राकेश गौतम
आजमगढ़। जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र की एक नवविवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट, ब्लैकमेल और दुष्कर्म के प्रयास जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर सिधारी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद ससुराल पहुंचते ही उससे क्रेटा कार की मांग की गई। मांग पूरी न होने पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। परिवार के एक सदस्य पर दुष्कर्म के प्रयास और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का भी आरोप है।
घटना की पुष्टि मेडिकल जांच में चोटों के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ