स्वच्छ भारत मिशन के तहत रोड किनारे घास कटाई, झाड़ू, कचरा हटाना और दवा छिड़काव से रोगों पर नियंत्रण की कोशिश।
सफाई अभियान में जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी और सफाई कर्मचारी रहे सक्रिय रूप से शामिल।
संवाददाता -राकेश गौतम
आजमगढ़। जनपद के राजस्व ग्राम रामपुर जपती में 28 अगस्त 2025 को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम आशीष सिंह के आदेशानुसार और देखरेख में संपन्न हुआ। वर्तमान में फैल रहे विभिन्न रोगों की रोकथाम हेतु सफाई कर्मचारी साथियों ने रोड के दोनों किनारों पर घास की कटाई, झाड़ू लगाना, कचरा हटाना और दवा का छिड़काव किया।
शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीण सफाई कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निष्ठा से निर्वहन कर रहे हैं। इस अभियान में जिला अध्यक्ष सीपी यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश यादव, जिला पर्यवेक्षक जीत राय, सेक्टर प्रभारी राजबहादुर चौधरी, वीरेंद्र कुमार, ओमप्रकाश, ब्लॉक अध्यक्ष सीमा मौर्य, सरिता सिरमोद, सरोज, हरिनाथ, शशिकांत पाल, मुन्ना चौहान, रामबचन, राम, सुनीता सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ