ब्रेकिंग न्यूज़ :प्रसूता की मौत के बाद सड़क पर आक्रोश, ग्रामीणों ने उठाई अस्पताल पर लापरवाही की मांग।

बिना सहमति ऑपरेशन का आरोप, नवजात के जन्म के साथ मां की मौत से गांव में मातम।

तीन बार सील हो चुका अस्पताल फिर विवादों में, स्वास्थ्य विभाग की भूमिका पर उठे सवाल।
संवाददाता -राकेश गौतम 
आजमगढ़। जनपद के लालगंज क्षेत्र स्थित कटघर नगर पंचायत में एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत के बाद जनाक्रोश फूट पड़ा। मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने गुरुवार को वाराणसी-आजमगढ़ राजमार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और यातायात बहाल कराया।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चिरकीहिट गांव निवासी सोनी सरोज को मंगलवार को चेकअप के लिए आर्या हॉस्पिटल लाया गया था। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने बिना अनुमति के ऑपरेशन किया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। बाद में उन्हें वाराणसी के एक अन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां बुधवार रात उनकी मृत्यु हो गई।
मृतका की पहले से एक ढाई साल की बेटी है, और ऑपरेशन के दौरान एक नवजात बेटी का जन्म हुआ। परिजनों ने इलाज में लापरवाही और फर्जी डॉक्टरों की मौजूदगी का आरोप लगाया है। यह अस्पताल पूर्व में तीन बार सील हो चुका है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि विभागीय मिलीभगत से यह अब भी संचालित हो रहा है। ग्रामीणों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है और मामले की निष्पक्ष जांच की उम्मीद जताई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ