बुढ़ापे की सुरक्षा के लिए पुरानी पेंशन की मांग पर अटेवा का संकल्प!
“जय युवा, जय अटेवा” के नारों के साथ कर्मचारियों ने सरकार से की न्याय की अपील!
संवाददाता -राकेश गौतम
आजमगढ़। जनपद के विकास भवन परिसर स्थित ग्रामीण सफाई कर्मचारी कार्यालय में अटेवा संगठन और ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता अटेवा के जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव ने की। बैठक में पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर कर्मचारियों ने एकजुटता दिखाई और सदस्यता अभियान को गति देने पर चर्चा की गई। सुभाष चंद्र यादव ने कहा कि जब तक बुढ़ापे की सहारा पुरानी पेंशन लागू नहीं होती, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी और हम अपने हक को लेकर रहेंगे—जय युवा, जय अटेवा। ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सीपी यादव ने कहा कि यह सिर्फ हमारी नहीं, पूरे देश के कर्मचारियों की लड़ाई है, हम जवानों और मेहनतकशों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, सरकार से मांग है कि पुरानी पेंशन तत्काल बहाल की जाए। बैठक में कोषाध्यक्ष कन्हैया विश्वकर्मा, जिला महामंत्री ओंकारनाथ, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, कार्यालय सचिव सुनील सिंह, संगठन मंत्री जनार्दन यादव सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे और सभी ने आंदोलन को तेज करने का संकल्प लिया।
0 टिप्पणियाँ