BREKING NEWS: अररिया में दोहरी हत्या से दहशत: गोली और आग से बुझी दो जिंदगियाँ!

भरगामा में जमीन विवाद ने ली खूनी रूप—एक की गोली मारकर हत्या, दूसरे को भीड़ ने जिंदा जलाया।

पटना। बिहार के अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। नवटोली धनेश्वरी पंचायत में स्थित बालू और सीमेंट के डिपो में सो रहे 30 वर्षीय युवक जय कुमार यादव की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह डिपो पंचायत समिति सदस्य गुड्डू यादव का बताया जा रहा है, और मृतक उनके सहयोगी थे।
घटना की खबर फैलते ही इलाके में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों ने हत्या के आरोपी नयन यादव के घर पर धावा बोल दिया और गुस्साई भीड़ ने उसके घर को आग के हवाले कर दिया। आग की लपटों में घिरकर नयन यादव की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह दोहरी हत्या जमीन विवाद से जुड़ी बताई जा रही है। फारबिसगंज एसडीपीओ और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इलाके में तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस तैनात की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ