विकास सिंह ने कहा, "बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने हमें वोट का अधिकार दिया है और अगर कोई इस अधिकार को छीनने की कोशिश करेगा, तो हम बसपा के लोग उसे कभी होने नहीं देंगे।"
भभुआ। बिहार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा रविवार को भभुआ प्रखंड की महुआरी, बहुअन, डीहरा और कैथी पंचायतों में पंचायत स्तर पर BLA 2 की नियुक्ति कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान जोर-शोर से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश महासचिव व भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं और आम जनता को संबोधित करते हुए विकास सिंह ने कहा कि भभुआ विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम और BLA 2 की बूथ स्तर पर नियुक्ति को भारी समर्थन मिल रहा है। लोग घरों से निकलकर कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं और निर्वाचन से जुड़ी अपनी समस्याएं सामने रख रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बहुजन समाज पार्टी पार्टी पूरी मुस्तैदी के साथ इन समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
विकास सिंह ने कहा, "बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने हमें वोट का अधिकार दिया है और अगर कोई इस अधिकार को छीनने की कोशिश करेगा, तो हम बसपा के लोग उसे कभी होने नहीं देंगे।"
उन्होंने पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर ई. रामजी गौतम और केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार का धन्यवाद भी किया, जिन्होंने उन्हें भभुआ विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही बताया कि इस अभियान में मतदाता सूची का गहन जांच कार्य भी कार्यकर्ताओं द्वारा समानांतर रूप से किया जा रहा है।
कार्यक्रम में भभुआ विधानसभा अध्यक्ष पीताम्बर कुमार, विधानसभा महासचिव राजाराम, ब्रजेश राम, बबलू कुशवाहा, चंद्रभान गुप्ता, जितेंद्र पटेल, तूफानी पटेल, ईश्वर दयाल राम, कुंदन राम, संतलाल राम, गौरी राम, गोलू चंद्रवंशी, राहुल पासवान, दिवाकर शर्मा, चंदन गोंड, दिलीप राम समेत अन्य उपस्थित थे। चारों पंचायतों से बड़ी संख्या में जनता भी इस आयोजन में भाग लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से बसपा ने मतदाताओं को शिक्षित और जागरूक कर आगामी चुनावों में मजबूत राजनीतिक भागीदारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है।
0 टिप्पणियाँ