आजमगढ़। स्वतंत्रता दिवस के 79वें समारोह की तैयारियों के मध्य शासन के आदेश के क्रम में,डीएवी पी0जी0 कॉलेज के प्राचार्य के निर्देश पर महाविद्यालय के एन सी सी,एन एस एस और रोवर्स/रेन्जर्स के कैडेट्स के साथ अन्य छात्र छात्राओं ने तिरँगा रैली निकालकर जनमानस में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान के बोध के साथ ही उसके गौरव को भी जगाने का प्रयास किया। प्राचार्य ने न केवल हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया बल्कि कैम्पस से मुख्य द्वार तक रैली का नेतृत्व किया,रैली गाँधी तिराहा होते हुए कलेक्ट्रेट चौराहे से होकर वापस महाविद्यालय पर समाप्त हुई। इस दौरान भारत माता की जय,विजयी विश्व तिरँगा प्यारा, झण्डा ऊंचा रहे हमारा के नारों के साथ स्काउट बैंड की धुन रैली के परिपथ को देशभक्ति से सरोबार कर रही थी।तिरँगा यात्रा में,प्रो0 गीता सिंह,ले0 डॉ0 पंकज सिंह, डॉ0 राजेश कुमार, डॉ0 अवनीश राय,डॉ0 कृष्णानंद पांडेय,डॉ0 अमित सिंह,डॉ0 शैलेन्द्र यादव,डॉ0 संजय गौड़,विपिन अस्थाना,युगान्त उपाध्याय, नुरुल अज़ीज़, आदि शिक्षक रैली की अनुशासन व्यवस्था सँभालते रहे।
0 टिप्पणियाँ