BREKING NEWS: निज़ामाबाद विधायक ने सड़क चौड़ीकरण की माँग उठाई।

प्रमुख सचिव ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए आश्वासन दिया कि कार्य जल्द प्रारंभ कराया जाएगा। 
आजमगढ़। निज़ामाबाद के विधायक जनाब आलम बदी आज़मी ने आज उत्तर प्रदेश विधानसभा स्थित कार्यालय में लोक निर्माण विभाग (PWD) के प्रमुख सचिव से मुलाक़ात कर आज़मगढ़ से माहुल-बेलवाई तक की सड़क को निज़ामाबाद, लाहिडी, फूलपुर होते हुए चौड़ा करने की माँग को लेकर एक औपचारिक पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि यह सड़क क्षेत्र की जीवनरेखा है और इसके चौड़ीकरण से न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बेहतर होगी, जिससे सामाजिक और आर्थिक विकास को गति मिलेगी। प्रमुख सचिव ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए आश्वासन दिया कि कार्य जल्द प्रारंभ कराया जाएगा, जिससे जनता की वर्षों पुरानी परेशानी का समाधान संभव हो सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ