बसपा का बढ़ता जनाधार: बलहा में सियासी बदलाव की नई लहर।

जनता का विश्वास, बहुजन का विकल्प — बसपा से जुड़ रहा हर दिल!
संगठन मजबूत, संकल्प अडिग — बलहा में बसपा का परचम बुलंद!
बहराइच। जनपद की विधानसभा बलहा में बहुजन समाज पार्टी ने संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया, जहाँ पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति में बूथ और सेक्टर कमेटियों की समीक्षा के साथ-साथ सपा व भाजपा छोड़कर दर्जनों सम्मानित साथियों ने बहुजन समाज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। श्री विकास वर्मा, श्री पंकज वर्मा, श्री अजय वर्मा, श्री मोहम्मद जाकिर अली, श्री मनोज गौतम, श्री जेश वर्मा, श्री रवि कुमार वर्मा, श्री गुड्डू वर्मा, श्री प्रमोद वर्मा, श्री भंडारी लाल वर्मा, श्री छब्बे लाल पाल, श्री लक्ष्मी यादव, श्री रुपेश यादव, डॉ. लायक राम पाल, श्री पारसनाथ पाल, श्री शंकर भारती, श्री महेंद्र प्रसाद, श्री सत्यनारायण, श्री बब्लू पासवान, श्री दीपक, श्री कमलेश, श्री शिवधर, श्री पवन एवं श्री चांद खां जैसे साथियों ने बहन मायावती जी की नीतियों में आस्था जताते हुए बसपा को अपना राजनीतिक मंच चुना। प्रदेश अध्यक्ष श्री विश्वनाथ पाल ने सभी नव-शामिल साथियों का स्वागत करते हुए इसे सामाजिक न्याय और समता के आंदोलन को नई ऊर्जा देने वाला क्षण बताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ