वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में मिली सफलता.
आजमगढ़। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना फूलपुर पुलिस ने 18 अगस्त 2025 को दो वांछित अभियुक्तों — रविन्द्र उर्फ बुझारत पुत्र स्व. अभयराज निवासी मुडियार और शाहबान पुत्र स्व. शाहिद निवासी तोवां — को दुर्वाषा रोड के खड़जा मोड़ से चोरी की तीन बकरियों और 250 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया; यह कार्रवाई मु0अ0सं0 384/25 धारा 305/317(2)/317(5) बीएनएस के तहत दर्ज मामले की विवेचना के दौरान हुई, जिसमें रविन्द्र का आपराधिक इतिहास पहले से मौजूद है, अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया और गिरफ्तारी में उ0नि0 दयानन्द की टीम ने अहम भूमिका निभाई।
0 टिप्पणियाँ