सिधारी पुलिस ने अवैध असलहे के साथ अभियुक्त को दबोचा

ग्राम बेलईसा से देर रात हुई गिरफ्तारी, तमंचा और कारतूस बरामद
आजमगढ़। थाना सिधारी की मूसेपुर चौकी प्रभारी उ0नि0 धर्मेन्द्र शर्मा व हे0कां0 मनोज कुमार यादव ने 17 अगस्त 2025 की रात करीब 11:08 बजे ग्राम बेलईसा से दिलीप श्रीवास्तव पुत्र स्व. राधेश्याम श्रीवास्तव निवासी मानपुर, थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ को हिरासत में लिया, जिसके पास से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस (.315 बोर) बरामद हुआ; अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, महिला उत्पीड़न और शस्त्र अधिनियम शामिल हैं — इस कार्रवाई के तहत थाना सिधारी में शस्त्र अधिनियम की धारा 3/25 के अंतर्गत नया मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ