खतौली में ओवरब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक किनारे मिला युवक का शव, मचा हड़कंप

संवाददाता योगेश कुमार
खतौली। जानसठ रोड ओवरब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक किनारे एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी, जिस पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार रविवार सुबह रेलवे ट्रैक के पास कूड़े के ढेर के पास एक युवक का शव पड़ा देख लोग दहशत में आ गए। मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार युवक के हाथ पर ‘पुष्पा’ लिखा हुआ पाया गया है।जीआरपी का कहना है कि आशंका है युवक की मौत रात में किसी ट्रेन की चपेट में आने से हुई होगी। चूंकि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई, इसलिए पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ