मेरठ में टोल पर सेना के जवान को खंभे से बांधकर पीटा, ऑपरेशन सिन्दूर से घर लौटा था फौजी

संवाददाता -योगेश कुमार 
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में टोल प्लाजा पर भारतीय सेना के जवान के साथ हुई मारपीट ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैला दिया है। मामूली टोल टैक्स विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और टोल कर्मियों व अन्य लोगों ने जवान को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी है।यह घटना सरुरपुर थाना क्षेत्र के भूनी टोल प्लाजा की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि 8-10 लोग मिलकर एक युवक को खंभे से बांधकर पीट रहे हैं। पीड़ित की पहचान भारतीय सेना के जवान कपिल के रूप में हुई है। कपिल का कहना है कि वह ड्यूटी पर लौटने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट जा रहा था और श्रीनगर के लिए उसकी फ्लाइट थी। इसी दौरान टोल प्लाजा पर विवाद हो गया।कपिल ने बताया कि उसने टोल स्टाफ से निवेदन किया कि उसकी दिल्ली से फ्लाइट है और उसे तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करनी है। लेकिन टोल कर्मचारियों ने दोबारा टोल की मांग की। इसी पर बहस बढ़ गई और स्थिति हाथापाई तक पहुंच गई। आरोप है कि सिक्योरिटी इंचार्ज बिट्टू और स्टाफ अमित के साथ कहासुनी के दौरान कपिल को चोट लगी। इसके बाद टोल स्टाफ ने मिलकर उस पर हमला कर दिया और उसे खंभे से बांधकर पीटा।घटना की खबर फैलते ही गांव मैनापूठी निवासी अभिषेक चौहान, जो विश्व हिंदू परिषद के पूर्व कार्यकर्ता बताए जाते हैं, मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने भी टोल पर जमकर हंगामा किया और मांग की कि मारपीट करने वाले स्टाफ को तत्काल हटाया जाए। सूचना मिलने पर पुलिस और सरधना थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत करायाफौजी कपिल और टोल कर्मचारियों दोनों पक्षों ने सरुरपुर थाने में एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। कपिल का आरोप है कि टोल स्टाफ ने लाठी-डंडों से हमला कर उसका आईडी कार्ड और मोबाइल भी छीन लिया। वहीं टोल पक्ष का कहना है कि विवाद में उनके स्टाफ बिट्टू और अमित को भी चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।वहीं टोल पक्ष का कहना है कि विवाद में उनके स्टाफ बिट्टू और अमित को भी चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।कपिल मेरठ जिले के गोटका गांव का रहने वाला है और राजपूत बटालियन में श्रीनगर में तैनात है। वह ऑपरेशन सिंदूर के बाद छुट्टी पर घर आया था। रविवार को उसकी छुट्टी खत्म हो गई और सोमवार सुबह 5 बजे दिल्ली से उसे श्रीनगर लौटना था। एयरपोर्ट जाते वक्त यह घटना हो गईथाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि टोल प्लाजा पर सेना के जवान से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। दोनों पक्षों की तहरीर मिली है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ