आजमगढ़ जिले में रंगदारी और धमकी का मामला, चार पर मुकदमा दर्ज।


डर के साए में जी रहे थे लोग, अब न्याय की उम्मीद जगी!

सुरतापुर में रंगदारी वसूली और जान से मारने की धमकी पर चार नामजद आरोपी पुलिस के घेरे में।

आजमगढ़। क्षेत्र के जीयनपुर थाना इलाके में रंगदारी वसूलने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के कुछ युवकों ने मिलकर गिरोहनुमा तरीके से काम करते हुए स्थानीय लोगों को डरा-धमकाकर अवैध वसूली शुरू कर रखी थी। इसी क्रम में 9 अगस्त 2025 को सुरतापुर गांव के बाहर एक व्यक्ति से एक लाख रुपये वसूले गए। इसके बाद दो लाख रुपये की और माँग की गई तथा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि इस गिरोह के लोग पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं और उनके परिवार को भी खतरा बना हुआ है। थाना स्तर पर लिखित शिकायत दिए जाने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई न होते देख पीड़ित ने 23 अगस्त को डीआईजी आजमगढ़ को तहरीर सौंपी। मामले को गंभीर मानते हुए डीआईजी व एसएसपी ने जीयनपुर थानाध्यक्ष को मुकदमा दर्ज कर जांच करने का निर्देश दिया। पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ