BREKING NEWS: राखी बाधने घर से निकली दुल्हन मामा संग फरार, मायका में हलचल।

सोना मिश्रा की शादी कुछ महीने पहले ही फुलेरा गांव में हुई थी।
- रक्षाबंधन के दिन उसने अपने ससुराल वालों को बताया कि वह मायके जा रही है।
- लेकिन मायके पहुंचने के बजाय वह अपने दूर के मामा के साथ फरार हो गई।
बाद में पता चला कि दोनों ने विवाह भी कर लिया है।
राजस्थान : प्रदेश के फुलेरा गांव में रक्षाबंधन के दिन एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब नवविवाहिता सोना मिश्रा मायके जाने का बहाना बनाकर अपने दूर के मामा के साथ भाग गई और दोनों ने विवाह कर लिया। कुछ महीने पहले शादी के बाद ससुराल में रह रही सोना ने राखी के मौके पर कहा कि वह मायके जा रही है, लेकिन वहां पहुंचने के बजाय वह अपने मामा के पास चली गई, जिससे ससुराल में हड़कंप मच गया। जब परिजनों ने मायके में संपर्क किया तो पता चला कि वह वहां पहुंची ही नहीं, और बाद में यह खुलासा हुआ कि वह पहले से ही मामा के संपर्क में थी। इस घटना ने पारिवारिक विश्वास, सामाजिक मर्यादाओं और नैतिकता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ