हेलमेट नहीं, अब ‘नजर’ भी जरूरी, कलेक्टरेट में चला चश्मा वितरण अभियान, डीएम-एसपी ने दिया सड़क सुरक्षा का मंत्र

संवाददाता -राकेश गौतम 
आजमगढ़ | सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा ही परिवार की खुशहाली का मूल मंत्र है।इसी सोच के साथ आजमगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में एक विशेष चश्मा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए आमजन को दृश्य क्षमता सुधारने के लिए चश्मे वितरित किए और साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया।
डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि "दुर्घटनाएं केवल तेज रफ्तार से नहीं, बल्कि स्पष्ट दृष्टि के अभाव में भी होती हैं। यदि हम सड़क पर साफ देखेंगे, तभी सही निर्णय लेकर जीवन बचा सकते हैं।" वहीं एसपी हेमराज मीणा ने लोगों से अपील की कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और दूसरों को भी जागरूक करें। इस कार्यक्रम के जरिए यह संदेश दिया गया कि स्पष्ट दृष्टि, सजगता और संयम ही सड़क सुरक्षा की असली कुंजी है। चश्मा वितरण न केवल स्वास्थ्य संबंधी सुविधा है, बल्कि यह एक समाज को सुरक्षित बनाने की दिशा में सकारात्मक प्रयास भी है।कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, आमजन और स्कूली छात्र उपस्थित रहे। सभी ने यह संकल्प लिया कि वे अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए नियमों का पालन करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ