आजमगढ़ में जन्मदिन पर पर्यावरण को समर्पित भावनात्मक पहल- बादाम का पौधा बना शुभकामना का प्रतीक!

जन्मदिन की खुशियों में हरियाली की सौगात — आजमगढ़ में पौधारोपण से जुड़ी नई परंपरा की शुरुआत!
 एक पौधा पोती के नाम, एक संकल्प समाज के नाम — ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने दिखाई पर्यावरणीय जिम्मेदारी!
संवाददाता -राकेश गौतम 
आजमगढ़। जनपद के सिधारी मड़या स्थित गरुड़ होटल के पास सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुभाष शर्मा के आवास पर उनकी पोती के जन्मदिवस के अवसर पर बादाम का पौधा भेंट कर वृक्षारोपण किया गया, जिसमें ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों और जनपद के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर शर्मा ने सभी सफाई कर्मचारियों को इस पर्यावरणीय पहल के लिए शुभकामनाएं दीं और इसे समाज के प्रति एक प्रेरणादायक योगदान बताया। विकासखंड तहबरपुर के सहायक विकास अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने पेड़-पौधों को जीवन रक्षक बताते हुए उनकी सुरक्षा को धर्म बताया, वहीं जिला अध्यक्ष सीपी यादव ने कहा कि जन्मदिन, शादी, सालगिरह या श्रद्धांजलि जैसे अवसरों पर पौधा भेंट कर समाज को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने का संकल्प लिया गया है। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया ने पौधों की देखभाल और जनजागरूकता पर बल दिया, जबकि जहानागंज ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रताप यादव ने रविवार को नियमित रूप से पौधारोपण करने की जानकारी दी। कार्यालय सचिव सुनील सिंह ने पेड़ों को छाया और ऑक्सीजन का स्रोत बताते हुए सभी से पौधारोपण में भाग लेने की अपील की। इस कार्यक्रम में सुभाष चंद्र शर्मा, मनोज कुमार श्रीवास्तव, सीपी यादव, गुलाब चौरसिया, राम प्रताप यादव, सुनील सिंह, रमेश लाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और मुख्यमंत्री जी के "एक पौधा मां के नाम" अभियान को आगे बढ़ाते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ