तेजस्वी का चिराग पर तंज, राहुल गांधी के साथ मज़ाक-मस्ती भी।


अररिया में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिराग पासवान के बयान पर दिया ये जवाब, तेजस्वी ने कहा लोकतंत्र प्रमुख मुद्दा है, चिराग राजनीति छोड़ें। राहूल-तेजस्वी के बीच हंसी-मजाक भी छाई।
पटना।बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा के आठवें दिन रविवार को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव अररिया पहुँचे, जहाँ दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यहाँ जब मीडिया ने तेजस्वी यादव से चिराग पासवान के उस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी जिसमें उन्होंने तेजस्वी को कांग्रेस का "पिछलग्गू" बताया था, तो तेजस्वी ने कहा कि वे चाहते हैं चर्चा असल मुद्दों पर हो। उनके शब्दों में, “चिराग आज का विषय नहीं हैं, जनता के लिए अहम सवाल लोकतंत्र और संविधान की रक्षा है।
तेजस्वी ने व्यंग्य करते हुए और कहा कि चिराग "किसी व्यक्ति विशेष के इर्द-गिर्द राजनीति" करते हैं, जबकि वे खुद जनता से जुड़े सवाल उठाना चाहते हैं। इसी दौरान उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज़ में यह भी सलाह दी कि चिराग जल्द से जल्द शादी कर लें। मंच पर मौजूद राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए कहा कि यह सलाह उनके लिए भी लागू होती है। इस पर तेजस्वी ने मज़ाक किया कि “आपके पिताजी भी यही बताते रहते हैं कि अब शादी कर लीजिए।” इससे मंच पर मौजूद दोनों नेताओं के बीच हंसी-मजाक का माहौल बन गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ