विश्वकर्मा अधिकार सम्मेलन में रामआसरे विश्वकर्मा बोले: सपा सरकार में मिली खुशहाली की तुलना में भाजपा की योजनाएं केवल छलावा हैं। पीडीए समाज को साथ लेकर 2027 में सपा सरकार बनाना जरूरी।
संवाददाता -अमित गौतम
आजमगढ़। जनपद के महराजगंज स्थित भैरों बाबा मंदिर में आयोजित अखिल विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के अधिकार सम्मेलन में पूर्व शिक्षामंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज को सम्मान और अधिकार तभी मिलेंगे जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।
उन्होंने बताया कि बड़ी आबादी होने के बावजूद विश्वकर्मा समाज का विधानसभा और लोकसभा में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है और सरकार में कोई मंत्री नहीं है, जिससे समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा। रामआसरे ने कहा कि सपा शासन के दौरान समाज को मंत्री पद, रोजगार और नौकरी के अवसर मिले, जबकि भाजपा सरकार में उपेक्षा हो रही है।
रामआसरे ने आगे कहा कि सपा सरकार ने विश्वकर्मा पूजा को सार्वजनिक छुट्टी घोषित की थी, ग्राम सभा की जमीन पर वर्कशॉप के लिए पट्टा और आईटीआई प्रमाणपत्र जैसी योजनाएं लागू की थीं, जिन्हें भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया। पूर्व मंत्री ने भाजपा की विश्वकर्मा कौशल योजना को छलावा बताते हुए कहा कि यह केवल टूल्स किट और प्रशिक्षण देकर समाज को मजदूरी तक सीमित करने का प्रयास है, जबकि सपा शासन में शिक्षा, इलाज, बेरोजगारी भत्ता जैसी योजनाएं समाज को लाभ पहुँचा रही थीं। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में पीडीए समाज सबसे अधिक गरीबी, बेरोजगारी और उत्पीड़न का सामना कर रहा है। अब समय है पीडीए समाज को एकजुट होकर 2027 में भाजपा को हटाकर अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा सरकार बनाने का, जो संविधान और आरक्षण की रक्षा कर सके। सम्मेलन की अध्यक्षता बीरेंद्र विश्वकर्मा ने की जबकि संचालन नगर अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा ने संभाला। कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।
0 टिप्पणियाँ