पत्नी के आशिक पर बच्ची से दुष्कर्म का आरोप, पिता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार।

15 अगस्त को लौटी थी आज़ादी की उम्मीद, लेकिन बच्ची ने सुनाई दरिंदगी की दास्तान।
-एसएसपी के निर्देश के बाद जागा थाना—कब जागेगा संवेदनशील तंत्र?
संवाददाता योगेश कुमार 
मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र में 10 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी के साथ रह रहे गांव के व्यक्ति ने यह घिनौनी हरकत की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2009 में हुई थी और उसके दो बच्चे हैं- 10 साल की बेटी और 8 साल का बेटा। लगभग पांच साल पहले उसकी पत्नी गांव के ही नीटू नामक युवक के साथ चली गई थी। इस मामले की रिपोर्ट भी उस समय भावनपुर थाने में दर्ज कराई गई थी।
पिता के अनुसार, वह दोनों बच्चों का पालन-पोषण कर रहा था। कुछ समय पहले लोगों के कहने पर उसने बच्चों को मां के पास रहने भेज दिया। 15 अगस्त को जब बच्ची वापस लौटी, तब उसने पिता को दुष्कर्म की जानकारी दी। पिता ने आरोप लगाया कि भावनपुर थाने में शिकायत देने के बावजूद न तो रिपोर्ट दर्ज की गई और न ही बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया। साथ ही बच्ची की मां भी मेडिकल जांच में बाधा डाल रही है। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंची तो एसएसपी ने भावनपुर थाना पुलिस को तुरंत बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराने और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वर्तमान में मामला न्यायालय में विचाराधीन है। ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश है और परिवार बच्ची को न्याय दिलाने की मांग कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ