समर्थ पोर्टल से डीएवी कॉलेज के चार शिक्षकों का ऑनलाइन प्रमोशन, सुहेलदेव विश्वविद्यालय में पहली बार प्रक्रिया पूरी।


समर्थ से संबल तक: शिक्षकों की प्रोन्नति में तकनीक और पारदर्शिता की नई मिसाल  
डीएवी के चार शिक्षकों को ऑनलाइन प्रमोशन, सुहेलदेव विश्वविद्यालय ने रचा इतिहास। 
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश शासन की नई नीति के तहत उच्च शिक्षा विभाग द्वारा समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रमोशन प्रक्रिया में महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आज़मगढ़ से सम्बद्ध डीएवी पीजी कॉलेज के चार शिक्षकों—डॉ. प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव (गणित), डॉ. दिनेश कुमार तिवारी (वाणिज्य), डॉ. अरुण कुमार सिंह (इतिहास) को प्रोफेसर पद तथा ले. डॉ. पंकज सिंह (राजनीतिशास्त्र) को एसोसिएट प्रोफेसर पद पर प्रमोशन प्राप्त हुआ, जो प्रदेश में इस नवीन प्रणाली के पहले सफल लॉट की उपलब्धि है; 10 जुलाई को हुई ऑनलाइन बैठक के बाद 21 अगस्त को प्रयागराज निदेशालय से प्रमोशन पत्र अपलोड किए गए, जिससे शिक्षक समाज में उत्साह की लहर है और यह प्रक्रिया अब सरलता, पारदर्शिता और समयबद्धता के नए मानदंड स्थापित कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ