मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन पर सेना के जवान ने प्लेटफॉर्म पर दौड़ाई कार, गिरफ्तार!

मेरठ । मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन शुक्रवार रात उस समय अफरातफरी और दहशत के माहौल में बदल गया, जब एक नशे में धुत सेना के जवान ने अपनी ऑल्टो कार सीधे प्लेटफार्म नंबर एक पर चढ़ा दी। प्लेटफॉर्म पर मौजूद सैकड़ों यात्रियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना के बाद आरपीएफ ने युवक को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 7:30 बजे जब नौचंदी एक्सप्रेस स्टेशन से गुजर रही थी, उसी समय एक युवक ने ‘फौजी’ लिखी ऑल्टो कार प्लेटफार्म पर दौड़ानी शुरू कर दी। युवक ने ट्रेन के समानांतर कार चलाने का प्रयास किया और प्लेटफॉर्म पर मौजूद कई बेंच व वेंडरों की दुकानें तोड़ डालीं। वहां मौजूद यात्रियों और वेंडरों में हड़कंप मच गया।जब कार प्लेटफॉर्म के अंत में फुटओवर ब्रिज के पास पहुंची और रास्ता बंद मिला, तो युवक ने बैक करने की कोशिश की, लेकिन कार पटरी की ओर फिसल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए कार को चारों ओर से घेर लिया और चाबी निकाल दी। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने युवक के साथ मारपीट की, और इस दौरान उसका मोबाइल भी गायब हो गया।आरपीएफ इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान संदीप ढाका, निवासी बागपत के रूप में हुई है, जो सेना में जवान है और मेरठ में तैनात है। वह अपने रिश्तेदार के इलाज के लिए मेरठ आया था। संदीप ने पूछताछ में सेना में तैनाती की बात कबूल की और मेडिकल परीक्षण में नशे में होने की पुष्टि हुई।इस घटना ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के समय प्लेटफॉर्म पर कोई सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं था। आरोपी युवक माल गोदाम की ओर से प्लेटफॉर्म पर चढ़ा। रेलवे प्रशासन यह जांच कर रहा है कि बिना अनुमति के वाहन स्टेशन परिसर में कैसे घुसा।थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। घटना की जानकारी मिलने के बाद सेना पुलिस भी मौके पर पहुंची और संदीप से पूछताछ की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ