मेरठ के सिवालखास में लापता तीन बच्चों के शव प्लॉट में मिले, परिजनों में मचा कोहराम!

मेरठ। मेरठ के सिवालखास कस्बे में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब रविवार से लापता तीन बच्चों के शव एक खाली प्लॉट में पाए गए। बच्चों के शव मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।जानकारी के अनुसार, सिवालखास वार्ड एक निवासी श्रीचंद्र के पुत्रों जितेंद्र और मोनू के घर आमने-सामने हैं, जबकि उनके सामने ही हिम्मत का मकान स्थित है। परिजनों ने बताया कि रविवार सुबह लगभग 10 बजे जितेंद्र की सात वर्षीय बेटी मानवी, मोनू का आठ वर्षीय बेटा शिवांश और हिम्मत का आठ वर्षीय बेटा ऋतिक घर के बाहर खेल रहे थे। दोपहर में जब उन्हें खाना खिलाने के लिए बुलाया गया, तो तीनों बच्चे गायब मिले।परिजनों ने आसपास तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद गांव में अनाउंसमेंट करवाकर बच्चों की तलाश शुरू की गई। देर रात तक बच्चे नहीं मिले, तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने भी बच्चों की तलाश में टीमें लगाईं।सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे तीनों बच्चों के शव घर के पास ही एक खाली पड़े प्लॉट में पड़े मिले। यह खबर फैलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए। परिजनों में चीख-पुकार मच गई। महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।सीओ सरधना आशुतोष कुमार का कहना है कि बच्चों की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। फिलहाल मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ