पढ़ाई से ऊबा आठवीं का छात्र घर छोड़कर हुआ लापता, चिट्ठी लिखकर निकला बाहर!

परिजनों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और किशोर की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के चमुरखा गांव से आठवीं कक्षा का एक छात्र घर से लापता हो गया है। घर छोड़ते समय बच्चे ने एक भावुक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उसने माता-पिता से माफ़ी मांगी और पढ़ाई से मन न लगने की बात कही। जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र प्रसाद चौबे का 14 वर्षीय बेटा आदित्य उर्फ अंश चौबे, चाचा नेहरू इंटर कॉलेज का छात्र है। शुक्रवार को जब स्कूल से फोन आया कि वह कई दिनों से कक्षा में नहीं आ रहा, तो पिता ने उसे डाँट लगाई। इसी नाराज़गी में आदित्य शाम करीब तीन बजे घर से चला गया और अब तक वापस नहीं लौटा।
घर पर छोड़ी चिट्ठी में उसने लिखा—उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता, इसलिए वह अब घर छोड़कर जा रहा है। परिवार बेसुध हालत में अपने बेटे की तलाश कर रहा है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है जबकि तीन बड़ी बहनों का इकलौता भाई लापता होने से परिजन टूटे हुए हैं।
परिजनों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और किशोर की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बच्चे को ढूंढ निकाल लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ