हाथरस वन विभाग परिसर में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, कूड़े के ढेर में मिले दर्जनों तिरंगे!
हाथरस वन विभाग के परिसर में तिरंगे की अनदेखी, राष्ट्रीय ध्वज पड़ा मिला कूड़े में!
हाथरस। भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शहीदों के बलिदान और कुर्बानियों से हवा में लहरता है बार्डर पर हमारे जवान इसके सम्मान में हमेशा से सतर्क रहते है लेकिन उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में तिरंगे का अपमान किया जा रहा है। जनपद हाथरस के वन विभाग परिसर के कूड़े के ढेर मे एक नहीं बल्कि दर्जनों राष्ट्रीय ध्वज पड़े मिले सभी को पता है सरकार के आदेशानुसार हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया था, जिसमे केंद्र सरकार का मकसद था की देश के हर नागरिक को अपने घर पऱ तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित कर्ता है यह एक अभियान ही नहीं था, बल्कि देश भक्तिएकता ओर राष्ट्रीय गर्व का उत्सव था, लेकिन वन विभाग परिसर के कूड़े के ढेर मे पड़े राष्ट्रीय ध्वज क अपमान देखने को मिला यह पूरी घटना ज़ब सामने तब सामने आई ज़ब एक युवक ने इस अपमानजनक दृश्य को देखा ओर तुरंत इसकी सुचना वन अधिकारी को दी सुचना मिलते ही विभाग मे हड़कंप मच गया त्का ल परिसर मे पड़े राष्ट्रीय ध्वज को हटबाया गया। इस पूरी घटना की जानकारी जब पब्लिक समाचार लाइव द्वारा फोन कॉल पऱ वन क्षेत्राअधिकारी से बात हुई तो बताया गया की यह झड़े हमारे परिषर उपयोग नहीं हुये थे हमारे परिषर मे बड़े झड़े उपयोग किये गये थे जो वन विभाग परिषर मे झड़े मिले है उनको हमने हटवा दिया है ओर वनविभाग के चौकीदारों से उक्त मामले जानकारी ली जा रही है की यह झंडे कौन फेक क़र गया है
0 टिप्पणियाँ