मेरठ ब्रेकिंग: स्कूल बस में आग लगने से मचा हड़कंप, घटना ने स्कूल बसों की सुरक्षा व्यवस्था पर उठाये गंभीर सवाल।

स्कूल बस में लगी आग से मचा हड़कंप—सतर्कता से बची मासूम ज़िंदगियाँ, सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था।

शॉर्ट सर्किट से जल उठी स्कूली बस—गनीमत रही कि बच्चे सुरक्षित, लेकिन क्या अगली बार भी किस्मत साथ देगी?
संवाददाता- योगेश कुमार
मेरठ। उत्तर प्रदेश जनपद के थाना परतापुर क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सेंड पेट्रिक एकेडमी स्कूल की एक बस में अचानक आग लग गई। यह हादसा स्कूल की छुट्टी के बाद हुआ, जब बस बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही थी। बस में एक टीचर भी सवार थीं। आग लगते ही चालक और स्टाफ की सतर्कता से सभी बच्चों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, हालांकि फायर ब्रिगेड और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना ने स्कूल बसों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।  
स्थानीय अभिभावकों में इस घटना को लेकर गहरी चिंता है और वे स्कूल प्रशासन से जवाबदेही की मांग कर रहे हैं। गनीमत रही कि कोई बच्चा घायल नहीं हुआ, लेकिन यह हादसा एक चेतावनी है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जा सकती।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ