Azamgarh: निजामाबाद में दो घरों में चोरी की वारदात का खुलासा—एक आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद।

रात में सोते समय घर से मोबाइल, पासबुक, आधार कार्ड और नकदी उड़ाए गए—पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।

ताले तोड़कर पुरानी साइकिल, सिलाई मशीन, टुल्लू पंप और टीवी चोरी—दमदियावन पानी टंकी के पास से आरोपी गिरफ्तार।
संवाददाता -अबुल कैश 
निजामाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के पाइन्दापुर गांव में लगातार दो रातों में हुई चोरी की घटनाओं ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी थी। पहली घटना में अनुराग पाण्डेय के घर के टिन शेड वाले बरामदे से अज्ञात चोरों ने ₹1700 नकद, एक टार्च, एंड्रॉयड मोबाइल, पासबुक और आधार कार्ड चोरी कर लिए। दूसरी घटना में रीमा यादव के घर का ताला तोड़कर पुरानी साइकिल, टुल्लू पंप, सिलाई मशीन, फूल के बर्तन और एक पुरानी टीवी चुरा ली गई।  
इन दोनों मामलों में मुकदमे दर्ज कर जांच की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक चन्द्रजीत यादव को सौंपी गई थी। 26 अगस्त की रात करीब 10:30 बजे दमदियावन पानी टंकी के पास से पुलिस ने अभियुक्त अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी गया एक वनप्लस मोबाइल, पुरानी सिलाई मशीन, टीवी, पीले रंग की धातु की गिलास, पासबुक, आधार कार्ड और ₹190 नकद बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को नियमानुसार न्यायालय भेज दिया है।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ