बहुजन समाज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता लेकर जताई सामाजिक न्याय की प्रतिबद्धता।
नव-शामिल साथियों का बहन मायावती जी के नेतृत्व में जनसेवा का संकल्प।
मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश। शनिवार को जनपद की राजनीति में एक अहम मोड़ देखने को मिला जब समाजवादी पार्टी से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी की नीतियों और नेतृत्व में आस्था जताते हुए बसपा को अपना नया राजनीतिक मंच चुना। कार्यक्रम के दौरान सभी नव-शामिल साथियों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई गई और उनका हार्दिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्थानीय बसपा पदाधिकारियों ने कहा, “यह परिवर्तन केवल दल का नहीं, विचारधारा का है। बहन जी की सामाजिक न्याय और समता की नीति आज भी लाखों लोगों को प्रेरित कर रही है। नव-शामिल साथियों ने भी अपने वक्तव्यों में कहा कि वे अब बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय के संकल्प के साथ जनसेवा के नए अध्याय की शुरुआत करेंगे।
0 टिप्पणियाँ