जियो मार्ट से मंगाई चीनी में मिले कांच के टुकड़े, पूर्व विधायक ने की शिकायत।

संवाददाता योगेश कुमार 
पैकेट खोला गया, तो उसमें से कांच के छोटे-बड़े टुकड़े निकले। 
मुजफ्फरनगर। जियो मार्ट से रसोई का सामान मंगाना पूर्व विधायक ठाकुर जगत सिंह और उनके परिवार के लिए खतरनाक साबित हो सकता था, क्योंकि ऑनलाइन मंगाए गए एक पैकेट में कांच के टुकड़े मिले। समय रहते मामला पकड़ में आ गया, अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता था। पीड़ित पूर्व विधायक ने इस प्रकरण की शिकायत सिविल लाइन थानाध्यक्ष को देकर कार्रवाई की मांग की हैजानकारी के अनुसार, उत्तरी सिविल लाइन निवासी पूर्व विधायक ठाकुर जगत सिंह ने बताया कि उनकी पुत्री दिव्या ने 6 अगस्त को जियो मार्ट से कुछ घरेलू रसोई का सामान ऑनलाइन ऑर्डर किया था, जिसमें पांच किलो चीनी भी शामिल थी। यह डिलीवरी जियो मार्ट फुटवेयर डिलवरी प्वाइंट से भेजी गई थी और उसका भुगतान नकद कर दिया गया था।पूर्व विधायक ने बताया कि 11 अगस्त को जब चीनी का पैकेट खोला गया, तो उसमें से कांच के छोटे-बड़े टुकड़े निकले। उन्होंने आशंका जताई कि चीनी में पिसा हुआ कांच भी मिलाया गया हो, जो स्वास्थ्य के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह की लापरवाही से उनके परिवार को गंभीर बीमारी या जीवन के लिए खतरा हो सकता था।पूर्व विधायक ने शिकायत में मार्ट के मालिक, प्रबंधक और संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ