शिक्षा के मंदिर में रिश्तों की आड़ में रची गई साजिश, पीड़िता ने परिवार का साथ पाकर तोड़ी चुप्पी, पुलिस जांच में जुटी!
नई दिल्ली। दिल्ली के एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय की महिला सहायक प्रोफेसर ने अपने ही सहकर्मी पर गंभीर यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। मामला राजधानी के सराय रोहिल्ला थाने में दर्ज किया गया है, जहां पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता के अनुसार, वर्ष 2019 में एक पुरुष प्रोफेसर से उनकी जान-पहचान हुई थी। बातचीत बढ़ने पर आरोपी ने खुद को पत्नी से अलग रहने वाला बताया और धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं। वर्ष 2020 में आरोपी ने उन्हें अपने निवास पर बुलाया, जहां कथित रूप से नशीला पदार्थ मिलाकर उन्हें बेहोश किया गया और फिर उनके साथ दुष्कर्म किया गया।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने इस दौरान वीडियो भी बना लिए, जिनका इस्तेमाल कर वह लगातार उन्हें ब्लैकमेल करता रहा। पांच वर्षों तक वह मानसिक और शारीरिक शोषण का शिकार होती रहीं। हाल ही में जब उन्होंने इस संबंध को खत्म करने की कोशिश की, तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए पांच करोड़ रुपये की मांग की। पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।
घटनाओं से परेशान होकर पीड़िता ने अपने परिवार को सब कुछ बताया। परिवार के सहयोग से उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामला अब जांच अधिकारी सुशील यादव की टीम को सौंपा गया है, जो आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
0 टिप्पणियाँ