मेरठ में तेज गाड़ी चलाने का विरोध करने पर दो समुदाय के लोगों में खूनी संघर्ष, एक दर्जन घायल.

संवाददाता योगेश कुमार 
मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव लू बक्सर में तेज गाड़ी चलाने को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष हो गया। जिसको लेकर दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए और दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे। इस दौरान दोनों पक्ष के एक दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती करा दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 
गांव लू बक्सर निवासी बेगराज जाटव ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर गांव का शारिक पुत्र रहिशु उसके मकान के सामने से तेज रफ्तार में पिकअप वाहन ले जा रहा था। आरोप है कि विरोध करने पर सारिक ने हाथापाई कर दी। तभी गाड़ी के शीशे में कुछ लगने के कारण गाड़ी का शीशा टूट गया। इस दौरान मौके पर गांव के लोग इक्क्ठा हो गए। आसपास के लोगों ने मामले का निपटारा करा दिया।
आरोप है कि रात में बेगराज मुस्लिम आबादी के बीच से गुजर रहा था इसी दौरान सारिक ने गाली गलौज करते हुए बेगराज की पिटाई कर दी। जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गए और जमकर लाठी डंडे चलने लगे। जिसमें एक पक्ष से अनुज, शिवांशु गौतम, गौरव पुत्र बेगराज, लालीन पुत्र ताराचंद, मोहित, आदेश और पवन उधर दूसरे पक्ष के अनस, इकरामुद्दीन, फारुक और शाहीन पुत्री रहीसुद्दीन घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराते हुए घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही घटना का वीडियो वायरल हो रहा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ