आजमगढ़ में संचारी रोग नियंत्रण हेतु ग्राम पंचायतों में व्यापक स्वच्छता अभियान शुरू।

एकरामपुर में ग्राम प्रधान अनसूजा मौर्य की अगुवाई में नाली सफाई, दवा छिड़काव और जनजागरूकता की मिसाल।
संवाददाता -राकेश गौतम 
आजमगढ़।  संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के उद्देश्य से जनपद के मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर आजमगढ़ के सभी विकासखंडों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा हाट-बाजार, टोला-मोहल्लों में व्यापक सफाई की जा रही है।
ग्राम पंचायत एकरामपुर, विकासखंड पल्हनी में ग्राम प्रधान अनसूजा मौर्य जी के नेतृत्व में आज नाली सफाई, घास की कटाई, कचरा हटाने और दवा का छिड़काव किया गया। इस दौरान गुलाब चौरसिया, अभय चौहान, मनोरमा, महेंद्र शर्मा सहित कई स्थानीय लोग सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
अभियान का उद्देश्य है— “मेरा ग्राम पंचायत, मेरा जनपद, मेरा मोहल्ला—स्वच्छ रहे, सुंदर रहे।” जनजागरूकता के साथ-साथ यह अभियान रोगों पर नियंत्रण पाने की दिशा में एक ठोस कदम है। शासन की मंशा के अनुरूप यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा और स्वच्छता संस्कृति को बढ़ावा दे रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ